Anupama Maha Twists: अनुज नहीं इस शख्स की वजह से गई थी समर की जान, सपने में आकर मां को बोला-... |
Anupama Maha Twists: रूपाली गांगुली के शो अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में माहौल तब डरावना हो जाता है, जब समर की आवाज हवा में गूंजती हुई सुनाई देती है. अनु घबराकर इधर-उधर देखती है, उसे कुछ अजीब सा महसूस होता है. प्रीत डर जाती है और कहती है कि यह जगह काफी नेगिटिव है. वहीं पाखी को पैनिक अटैक आता है.
अनुपमा और देविका एक दूसरे से रात में बात करती है. अनु कहती........