Indian Railway IRCTC: फॉग सेफ डिवाइस लगाने पर पांच करोड़ खर्च, फिर भी 90% ट्रेनें लेट |
Indian Railway IRCTC: पटना, आनंद तिवारी. कोहरे की वजह से दानापुर मंडल समेत पूर्व मध्य रेलवे से गुजरने वाली 90 प्रतिशत से अधिक ट्रेनें लेट चल रही हैं. पटना जंक्शन होकर गुजरने वाली अधिकतर महत्वपूर्ण ट्रेनें भी 2 से 18 घंटे तक विलंब से आ रही हैं. इनमें तेजस राजधानी, संपूर्ण क्रांति, अमृतभारत, मगध, राजेंद्र नगर हावड़ा, गरीब रथ, पाटलिपुत्र एलटीटी समेत दर्जनों प्रमुख ट्रेनें भी शामिल हैं. यह स्थिति तब है जब पूमरे के विभिन्न मंडलों में चलने वाली करीब 850 ट्रेनों (सुपरफास्ट, एक्सप्रेस व पैसेंजर शामिल) में 5 करोड़ रुपये से अधिक खर्च कर फॉग सेफ डिवाइस लगायी गयी है, ताकि कोहरे में समय से परिचालन हो........