Happy New Year : बांका के लिए 2026 होगा बदलाव का साल, वाटर स्पोर्ट्स अकादमी के साथ मिलेगी ये सौगात

Happy New Year 2026: बांका.सुभाष वैद्य. विकास की दृष्टिकोण से साल 2025 बांका के लिए मिला-जुला रहा. एक तरह से यह घोषणाओं का साल रहा. बीते वर्ष मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने प्रगति यात्रा के क्रम में कई बड़ी योजना-परियोजना की घोषणा की थी. 2026 में मुख्यमंत्री के घोषित कई अहम सौगातें धरातल आकार ले सकती है. इस बीच हाल में ही खेल मंत्री श्रेयसी सिंह ने जिले के ओढ़नी डैम में बिहार की पहली वाटर स्पोर्ट्स अकादमी स्थापित करने की घोषणा की है. उम्मीद की जा रही है कि इसको लेकर भी विभागीय पहल शुरु हो सकती है.

इस साल सड़क चौड़ीकरण का कार्य बड़े स्तर पर किया जायेगा. सुल्तानगंज, तारापुर, संग्रामपुर, बेलहर होते हुए कटोरिया से चांदन दर्दमारा........

© Prabhat Khabar