Cyber ​​Fraud: मुजफ्फरपुर से 10 माह में 25. 60 करोड़ उड़ा ले गये साइबर फ्राड, हर माह औसतन 411 लोग हो...

Cyber ​​Fraud: मुजफ्फरपुर, चंदन सिंह. जिले में साइबर अपराधियों की जड़ें गहरी होती जा रहीं हैं. हर माह जिले में औसतन 411 लोगों को डिजिटल लूटेरे अपना शिकार बना कर ढाई करोड़ रुपये लूट रहे हैं. 10 महीने के भीतर जिले के चार हजार 128 लोग साइबर फ्रॉड का शिकार हुए हैं. उनके खाते में सेंधमारी करके 25 करोड़ 60 लाख रुपये की ठगी कर ली. फ्रॉड का यह आंकड़ा 2024 के मुकाबले डेढ़ गुना ज्यादा है. साइबर अपराधी लोगों से एपीके फाइल, डिजिटल अरेस्ट, इन्वेस्टमेंट फ्रॉड, जॉब फ्रॉड, ट्रेडिंग फ्रॉड, एइपीएस, यूपीआइ, इंटरनेट बैंकिंग, कॉल मर्ज व फेक प्रोफाइल बनाकर यह ठगी की है. साइबर थाने की पुलिस ने इन 10 माह में एक दर्जन से अधिक अपराधियों को गिरफ्तार करके जेल भी भेजा है.

साइबर पुलिस की टीम ने तत्परता दिखाते हुए फ्रॉड की राशि में से चार करोड़ 40 लाख........

© Prabhat Khabar