Bihar Weather: करवा चौथ को भी बादलों में छुप सकता है चांद, बदला-बदला सा है बिहार में मौसम का मिजाज |
Bihar Weather: पटना. बिहार में इस बार मौसम का मिजाज बदला बदला सा है. बारिश ने नवरात्रि का मजा तो किरकिरा कर ही दिया अब करवा चौथ में भी चांद का दीदार मुश्किल लग रहा है. मौसम के बदले मिजाज के कारण इस साल बिहार में करवा चौथ के दिन बिना चांद देखे ही महज सूचना के आधार पर व्रत तोड़ने की स्थिति पैदा हो सकती है. मौसम विभाग का कहना है कि बिहार के आसमान में 10 अक्टूबर तक बादलों का कब्जा रह सकता है. अगले सात दिनों तक बिहार के सभी जिलों में बारिश और वज्रपात के आसार हैं. मौसम विज्ञान केंद्र ने बिहार के अधिकतर........