Bihar News: मगध इलाके में पुआल से भरे खेत, अब 40 प्रतिशत हुई रबी की बुआई

Bihar News: बिहारशरीफ, कंचन कुमार. जिले में खेती का चेहरा तेजी से बदल रहा है. मजदूरों की लगातार कमी के कारण किसान धान की कटाई के लिए हार्वेस्टर मशीनों पर निर्भर हो गये हैं. कटाई समय पर हो रही है, लेकिन खेतों में बचा भारी मात्रा में पुआल अब किसानों के लिए सबसे बड़ी मुसीबत बन गया है. पुआल हटाने की कोई ठोस व्यवस्था नहीं होने से किसान मजबूरी में इसे जला रहे हैं, जिससे न सिर्फ मिट्टी की उर्वरा शक्ति घट रही है, बल्कि रबी फसल की बुआई भी बुरी तरह प्रभावित हो रही है. जिले में इस वर्ष एक लाख 40 हजार हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में धान की खेती हुई है. कटाई के बाद खेतों में पड़े पुआल के कारण लगभग 40 प्रतिशत खेतों में रबी फसल की बुआई नहीं हो पा रही है. किसानों का कहना है कि पुआल से ढंके खेतों की जुताई करने के लिए ट्रैक्टर चालक भी तैयार नहीं होते.

मजदूर नहीं मिलने के कारण पुआल हटाना संभव नहीं हो पाता और अंततः किसान उसे जलाने को मजबूर हो जाते हैं. किसानों का कहना है कि वे दोहरी मार झेल रहे हैं. एक ओर........

© Prabhat Khabar