Bihar News: राहुल गांधी पर बमके गिरिराज सिंह, बोले- नेता प्रतिपक्ष थेथरोलोजी का मास्टर

Bihar News: पटना. केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता गिरिराज सिंह ने एक बार फिर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जारदार हमला किया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी एक नॉन-सीरियस लीडर हैं. उनका एकमात्र काम भारत को नीचा दिखाना और देश के भीतर झूठी बातें फैलाना है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने sir पर राहुल गांधी के ताजा बयान को झूठ फैलानेवाला बताया. गिरिराज सिंह ने कहा कि मीठा मीठा घुट घुट तीता तीता थू थू नहीं चलेगा. केंद्रीय........

© Prabhat Khabar