Bihar News: सड़क हादसे कम करने के लिए बिहार सरकार ने बनाया मेगा प्लान, 285 ब्लैक स्पॉट की हुई पहचान |
Bihar News: पटना. सड़क हादसों को नियंत्रित करने के लिए राज्य सरकार के प्रयासों के बेहतर नतीजे दिखने लगे हैं. पिछले तीन साल में राज्यभर में 285 खतरनाक ब्लैक स्पॉट चिह्नित किये गये, जिनमें 227 जगहों को पूरी तरह ठीक कर दिया गया है. परिवहन विभाग के मुताबिक पथ निर्माण विभाग ने वर्ष 2022 में 96 में से 93, वर्ष 2023 में 96 में से 92 और वर्ष 2024 में 93 में से 42 ब्लैक स्पॉट को ठीक किया है. बाकी 58 स्पॉट को भी इस साल के अंत तक दुरुस्त कर लिया जायेगा.
भारतीय राष्ट्रीय........