Bihar News: वॉच टावर की लाइट नकाफी, सीसीटीवी भी बंद, गोपालगंज जेल में छापेमारी से हुआ बड़ा खुलासा |
Bihar News: गोपालगंज. थावे प्रखंड के चनावे में स्थित गोपालगंज जेल में अधिकारियों के साथ डीएम पवन कुमार सिन्हा ने छापेमारी की. सुबह पांच बजे से छापेमारी 7:30 बजे तक चली. जेल में अधिकारियों के पहुंचते ही मच्छरों ने हमला कर दिया. अधिकारियों के समक्ष मच्छरों ने जेल के इंतजाम की पोल खोल दी. डीएम ने जेलर से पूछा कि कितने दिनों में फॉगिंग होती है. जेलर ने कहा सर सप्ताह में एक दिन. डीएम ने रोज फॉगिंग कराने का आदेश दिया. उसके........