Bihar News: आपके खिलाफ दर्ज था कोई केस तो हो जायें सावधान, पुराने वारंटियों को तलाश रही बिहार पुलिस

Bihar News: दरभंगा. कुमार रौशन. बिहार में नयी सरकार गठन के साथ ही जिला पुलिस फुल एक्शन मोड में है. वारंटियों तथा सालों से फरार अभियुक्तों को लगातार गिरफ्तार किया जा रहा है. 20-22 साल पुराने मामले खुल रहे हैं. गिरफ्तार होने वाले कई लोग तो यह तक भूल चुके हैं कि उन्होंने कभी कोई अपराध भी किया था, जिसमें उनके नाम से सालों पूर्व वारंट निकल चुका है. सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के भरहुल्ली गांव में तो 24 वर्ष से कागज में फरार घोषित एक व्यक्ति के घर पर पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया. उसके खिलाफ 24 वर्ष पूर्व मारपीट की प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इतने सालों तक पुलिस को गिरफ्तारी की जरूरत महसूस नहीं हुई. लेकिन, निजाम की नयी हनक ने पुलिस को पुरानी फाइलों में दफन ऐसे मामलों को निकालने के लिए विवश........

© Prabhat Khabar