Bihar News: बिहार में अनजान बच्चे कर रहे नशा का कारोबार, सेफ जोन बना सीमांचल का यह रेलवे स्टेशन

Bihar News: अररिया.विनय ठाकुर. बथनाहा रेलवे स्टेशन क्षेत्र इन दिनों नशेड़ियों के कब्जे में नजर आ रहा है. इसके अलावा कुछ सच्चाई खौफनाक भी है, पढ़ाई से दूर पेट की भूख मिटाने के लिए रेलवे स्टेशनों पर नशे की गिरफ्त में अनेको बच्चे हैं. बथनाहा स्टेशन पर गुरुवार को 10-12 साल का एक बच्चा सुलेसन सूंघते हुआ पाया गया, तभी बथनाहा रेल अधिक्षक राहुल कुमार की नजर पड़ी, जीआरपीएफ के जवान के साथ बच्चे का पॉकेट की तलाशी की गई तो प्लास्टिक, सुलेशन का रैपर व एक बाइक की भी चाबी निकली. हालांकि सजा के तौर पर जवान ने उस बच्चे को कान पकड़कर उठक-बैठक करा कर तो छोड़ दिया.

बीते दिनों एक युवक नशे की हालत में बथनाहा रेलवे परिसर में नकली बंदूक की नोक पर राहगिरों से रुपये छीन रहा था, तभी मौजूद लोगों ने युवक को पकड़कर बथनाहा रेलवे के हवाले कर दिया था. ऐसे मामले लगभग प्रतिदिन ही देखने को मिल........

© Prabhat Khabar