Bihar News: सहरसा एयरपोर्ट से अगले साल उड़ सकते हैं विमान, भूमि के अधिग्रहण को मिली स्वीकृति |
Bihar News: सहरसा. उड़ान योजना में शामिल होने के बाद अब प्रमंडलीय मुख्यालय स्थित हवाई अड्डे से उड़ान की उम्मीद बढ़ गयी है. सरकार की ओर से एयरपोर्ट के विस्तार के लिए विभिन्न टीमों द्वारा जांच के बाद जमीन अधिग्रहण की स्वीकृति तक दे दी गयी है. हवाई अड्डा के रनवे के विस्तार के लिए 12.08891 एकड़ अतिरिक्त भूमि के अधिग्रहण को हरी झंडी मिल गयी है. इस विस्तार के लिए अनुमानित मुआवजा राशि 147 करोड 76 लाख 56 हजार 180 रुपये निर्धारित की गयी है. हवाई सेवा शुरू करने को लेकर ओएलएस सर्वे का काम पिछले महीने संपन्न कर लिया गया है. जल्द ही सामाजिक सर्वेक्षण के लिए पटना से टीम आने वाली है. अब धरातल पर कार्य शुरू हो सकेगा. उम्मीद की जा रही है कि अगले साल........