Bihar News: विधानसभा में यादव की कम हुई हिस्सेदारी, सबसे अधिक सीटें जीत लाये राजपूत |
Bihar News: पटना. बिहार विधानसभा चुनाव में भूमिहार और यादव अपनी संख्या के आधार पर हिस्सेदारी को लेकर सबसे अधिक मुखर रहे हैं. दोनों जातियों में राजनीतिक हिस्सेदारी को लेकर खींचतान होती रहती है. इस बार हमेशा की तरह पिछड़ों में यादव उम्मीदवारों से की हिस्सेदारी सबसे अधिक रही. सवर्णों की बात करें तो एनडीए और महागठबंधन ने सवर्ण जातियों में सबसे अधिक टिकट राजपूत जाति को दिए थे. दोनों गठबंधनों ने राजपूत समुदाय के 49 उम्मीदवार चुनाव मैदान में उतारे थे. इनमें से 37 को एनडीए और 12 को महागठबंधन ने टिकट दिया था. इनमें से 35 ने चुनाव में जीत दर्ज की है. इनमें से 33 एनडीए और दो महागठबंधन से जीते हैं. इस बार की विधानसभा में सबसे अधिक........