Bihar News: चुनाव आयोग को बिहार में मिले हजारों “घुसपैठिये”, वोटर लिस्ट से कटे इतने विदेशियों के नाम

Bihar News: पटना. बिहार विधानसभा चुनाव के लिए वोटर लिस्ट का अंतिम प्रारूप जारी कर दिया गया है. वोटर लिस्ट में लाखों लोगों के नाम काटे गये हैं, जबकि नये वोटरों की संख्या भी लाखों में है. SIR के दौरान बिहार में वोटर लिस्ट से नाम काटने पर काफी सियासत हुई. विपक्ष यह आरोप लगाता रहा कि आयोग उनके समर्थित वोटरों का नाम सूची से हटा रहा है, वहीं सत्ता पक्ष के लोगों का कहना है कि इससे वोटर बन चुके घुसपैठिये को बाहर निकालने का काम किया जायेगा. अब जब अंतिम सूची सामने आ........

© Prabhat Khabar