Bihar Election Express: सकरा की जनता को चाहिए उद्योग, चौपाल पर चौतरफा सवाल से घिरे नेता |
Bihar Election Express: मुजफ्फरपुर. सब्जी की खेती के हब के तौर पर मशहूर सकरा विधानसभा क्षेत्र की जनता ने इस बार विधानसभा चुनाव में सकरा को अनुमंडल बनाने और कृषि आधारित उद्योग की स्थापना को प्रमुख मुद्दा बनाया है. प्रभात खबर का इलेक्शन एक्सप्रेस जब पांचवें दिन सकरा पहुंचा और बलिराम प्लस टू स्कूल में चौपाल सजी, तो लोगों ने खुलकर अपने मन की बात रखी और नेताओं से तीखे सवाल किए. क्षेत्र की जनता ने स्वास्थ्य और शिक्षा की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े किए. लोगों ने कहा कि सकरा का रेफरल अस्पताल बदहाल है. कई स्कूलों के भवन जर्जर स्थिति में हैं.
चौपाल में सत्ता पक्ष से विधायक........