Bihar Election Express: अमौर की जनता को याद है सैलाब की त्रासदी, चौपाल में सुनाई दी कटाव की पीड़ा

Bihar Election Express: पीके करन/ सुभाष सिंह, अमौर (पूर्णिया). प्रभात खबर का इलेक्शन एक्सप्रेस रविवार को अमौर विधानसभा क्षेत्र में चौपाल का आयोजन किया गया. चौपाल में विधानसभा क्षेत्र में सैलाब की त्रासदी और कटाव की पीड़ा का मुद्दा हावी रहा. मंच पर मौजूद जनप्रतिनिधियों से जनता ने कई चुभते सवालों की बौछार की, तो मंच पर बैठे पूर्व एवं वर्तमान विधायक के बीच तीखी नोक-झोंक भी हुई. अहम यह रहा कि जनप्रतिनिधियों ने पूरे धैर्य के साथ जनता के सवालों........

© Prabhat Khabar