Bihar Election 2025: प्रेम कुमार और बिजेंद्र यादव 9वीं बार लड़ रहे चुनाव, जीते तो इस रिकार्ड की करेंगे बराबरी

Bihar Election 2025: पटना. हरनौत से मौजूदा विधायक हरिनारायण सिंह लगातार 10वां चुनाव जीतते हैं तो नया रिकार्ड बना देंगे. बिहार में अब तक 10 बार बिहार विधानसभा का चुनाव कोई नहीं जीत सका है. जदयू ने उन्हें हरनौत से एक बार फिर उम्मीदवार बनाया है. हालांकि उम्र व स्वास्थ्य के कारण उनके फिर से चुनाव लड़ने पर संशय था. लगातार 8 बार चुनाव जीतनेवाले मौजूदा दो विधायकों ने क्लब 9 में शामिल होने के लिए चुनावी मैदान में अपनी दावेदारी पेश कर दी है. भाजपा के प्रेम कुमार और जदयू के बिजेंद्र प्रसाद यादव अगर इस बार चुनाव जीतते हैं तो नौ बार चुनाव जीतनेवाले सदस्यों की सूची में इन दोनों का नाम भी शामिल हो जायेगा.

अब तक बिहार में नौ बार चुनाव जीतने का रिकार्ड केवल तीन लोगों के पास है, जिनमें सदानंद सिंह, रमई राम और हरिनारायण सिंह शामिल हैं. सदानंद सिंह और रमई राम का........

© Prabhat Khabar