Bihar Election 2025: दरभंगा में टेक्सटाइल डिजाइनिंग तो भागलपुर में बनेगा सिल्क मैन्युफैक्चरिंग पार्क, दक्षिण एशिया में मेड इन बिहार बनेगा...

Bihar Election 2025: पटना. बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए की ओर से जो घोषणापत्र जारी किया गया है उसमें बिहार के ब्रांड को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित करने का संकल्प लिया गया है. एनडीए का वायदा है कि उनकी सरकार अगले पांच साल में बिहार को दक्षिण एशिया में एक टेक्सटाइल हब के रूप में स्थापित करने का काम करेगी. इसके लिए दरभंगा प्रमंडल में टेक्सटाइल एंड डिजाइनिंग पार्क और भागलपुर प्रमंडल में मेगा सिल्क मैन्युफैक्चरिंग पार्क के निर्माण की बात कही गयी है.

घोषणापत्र में ब्रांड बिहार को प्रमुखता देते हुए मखाना और मछली जैसे उत्पादों के लिए ग्लोबल मार्केट मुहैया कराने की बात कही गयी है. बिहार को मखाना का ग्लोबल एक्सपोर्ट सेंटर बनाया जायेगा. इन उत्पादों का निर्यात पांच वर्षों में दोगुना करने की बात कही गयी है. एनडीए के घोषणापत्र में इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए 10 शहरों में औद्योगिक पार्क और 5 शहरों में मेगा फूड........

© Prabhat Khabar