Bihar Election 2025 : नये चेहरों का दल बना जनसुराज, पहली सूची में महज दो ऐसे नेता जो लड़ चुके हैं... |
Bihar Election 2025 : पटना. बिहार में नयी राजनीति की शुरुआत का दावा करनेवाले प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज नये चेहरों का दल बन गया है. पार्टी ने 51 उम्मीदवारों की जो पहली सूची जारी की है उसमें 49 नाम ऐसे हैं जो पहली बार चुनाव मैदान में उतरे हैं. सूची में महज दो नाम ऐसे हैं, जो पहले चुनाव लड़ चुके है. इन नामो में एक किशोर कुमार और दूसरा अर्चना चंद्र यादव हैं. अर्चना चंद्र यादव ने वर्ष 2009 में औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र से बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था और वर्ष 2010 में उन्हें बसपा ने नवीनगर से उम्मीदवार बनाया था. इसी प्रकार किशोर कुमार मुन्ना है, जो पहले चुनाव लड़ चुके हैं और विधायक रह चुके हैं. उन्हें पार्टी ने अपनी पहली सूची में........