Bihar Election: चिराग पासवान की मां से मिलकर लौटे नित्यानंद राय, नहीं हुई लोजपा प्रमुख से मुलाकात |
Bihar Election: पटना. एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर बात बनती हुई नहीं दिख रही है. भाजपा के 22 सीटों के प्रस्ताव को लोजपा ने खारिज कर दिया है. चिराग पासवान की नाराजगी अब भाजपा को टेंशन दे रही है. चिराग पासवान को मनाने भाजपा नेता और केंद्रीय गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय दिल्ली स्थित उनके आवास पर पहुंचे, लेकिन वहां चिराग पासवान की मां रीना पासवान से उनकी मुलाकात हुई और वो लौट गए. पत्रकारों से नित्यानंद राय ने कहा कि चिराग पासवान के अभिभावक इस घर में हैं, वो उनका........