मकर संक्रांति पर सागरसंगम में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, कड़ी सुरक्षा के बीच हो रहा है शाही-स्नान

Makar Sankranti: गंगा सागर: पौष संक्रांति के शुभ अवसर पर पुण्य प्राप्ति के लिए नदियों के संगम पर भारी भीड़ उमड़ी. बुधवार तड़के से ही लाखों लोग गंगासागर के किनारे जमा हो गए हैं. देश के विभिन्न हिस्सों से तीर्थयात्री इस तीर्थस्थल पर उमड़ पड़े हैं. कहावत है, ‘सभी तीर्थयात्राएं दोहराई जाती हैं, गंगासागर की तीर्थयात्रा एक बार ही होती है.’ इस मार्ग पर चलते हुए, भक्त मानो अपने पुण्य को सागर के जल में विलीन कर रहे हैं. अब यह समुद्र तट लोगों के सागर में तब्दील हो........

© Prabhat Khabar