इंडो-नेपाल सीमा पर बढ़ी चौकसी, एसएसबी व नेपाल आर्म्स पुलिस ने की संयुक्त गश्त |
Nepal Border: किशनगंज. इंडो- नेपाल सीमा स्थित गलगलिया से सटे कुर्लीकोट थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार में 19 वाहिनी कुर्लीकोट कंपनी के अधिकारियों व नेपाल के आर्म्स पुलिस फोर्स के अधिकारी के द्वारा सीमा पर तस्करी व घुसपैठ रोकने के उद्देश्य से रविवार की सुबह पेट्रोलिंग की गयी. एसएसबी की से मिली जानकारी के अनुसार इंडो-नेपाल सीमा पर दोनों ओर से सीमा पर गश्त बढ़ा दी गयी है. सीमा पर तैनात एसएसबी के जवान काफी चौकस नजर आ रहे हैं. उसी कड़ी में सीमा पर हर एक गतिविधियों पर पैनी नजर रखने के........