SIR News: एसआईआर की वजह से 29 साल बाद घर लौटा बुजुर्ग, मृत मान चुके थे परिजन |
SIR News: कुछ दिनों पहले एसआईआर ने एक बेटी को उसके परिवार से मिलाया. पसंद के लड़के से शादी करने की वजह से परिवार वालों ने लड़की से अपना संबंध तोड़ लिया था, लेकिन एसआईआर ने फिर से टूटे परिवार को जोड़ दिया. अब इसी तरह का एक और मामला सामने आ रहा है. जिसमें मुजफ्फरनगर जिले में 1997 से लापता और अरसे पहले मृत मान लिये गये 79 वर्षीय शरीफ अहमद लगभग 29 साल बाद मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान के कारण दस्तावेज........