Mustafabad Name Change: मुस्तफाबाद बनेगा ‘कबीरधाम’, सीएम योगी बोले- सेक्युलरवाद के नाम पर पहचान मिटाने का दौर अब खत्म |
Mustafabad Name Change: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले की सरकारों ने सेक्युलरिज्म के नाम पर पहचान मिटाने का पाखंड किया था. अब वह दौर समाप्त हो गया है. डबल इंजन की सरकार में हर प्रमुख धर्मस्थल का पुनरुद्धार और सम्मान किया जा रहा है. पहले यही पैसा कब्रिस्तानों की बाउंड्री वॉल पर खर्च होता था, अब यह आस्था और विरासत के उत्थान में लग रहा है.”
मुख्यमंत्री ने कहा कि जैसे अयोध्या ने अपनी पहचान फैजाबाद से और प्रयागराज ने इलाहाबाद से वापस पाई, वैसे ही मुस्तफाबाद की पहचान भी अब कबीरधाम के रूप में स्थापित होगी. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ नाम बदलने की प्रक्रिया नहीं, बल्कि “आस्था, संस्कृति और राष्ट्रीय आत्मा के पुनर्जागरण का संकल्प” है.
सीएम योगी ने संत कबीरदास जी की शिक्षाओं को आज के समय में समाज का मार्गदर्शक बताया. उन्होंने कहा कि “संत कबीरदास जी ने उस युग में समाज की विषमताओं पर चोट की थी. उनका यह दोहा-‘जाति पाति पूछे........