Fertilizers Subsidy: खाद पर 38 हजार करोड़ की सब्सिडी को मंजूरी, मोदी सरकार ने किसानों को दिया तोहफा |
Fertilizers Subsidy: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में मंत्रिमंडल ने चालू रबी सत्र के लिए नाइट्रोजन (एन) के लिए 43.02 रुपये प्रति किलोग्राम, फॉस्फोरस (पी) के लिए 47.96 रुपये प्रति किलोग्राम, पोटाश (के) के लिए 2.38 रुपये प्रति किलोग्राम और सल्फर (एस) के लिए 2.87 रुपये प्रति किलोग्राम की सब्सिडी दर को मंजूरी दी.
Union Cabinet has approved the Nutrient-Based Subsidy (NBS) rates for Phosphatic and Potassic fertilisers for the Rabi........