31 साल के बेटे के लिए क्यों मौत मांग रहा बेबस पिता? 12 साल का दर्द जानकर कांप उठेगा कलेजा

Harish Rana Euthanasia: साल 2013, एक भयानक हादसे ने हरीश राणा के जीवन को थाम दिया. चौथी मंजिल से गिरने के बाद सिर में आई गंभीर चोटों ने उसे कोमा की उस गहरी नींद में सुला दिया, जिससे वह कभी तक नहीं जागा. 12 साल से अधिक समय से हरीश का जीवन केवल मशीनों के सहारे चल रहा है. एक ऐसी सांस जो........

© Prabhat Khabar