राजस्व महाभियान शिविर में आये 350 आवेदन |
डेहरी नगर. राजस्व महाभियान के तहत नगर पर्षद कार्यालय परिसर में मंगलवार को पहला शिविर लगा. शिविर को लेकर नप क्षेत्र का मौजा अनुसार काउंटर बनाया गया था. शिविर में नगर पर्षद क्षेत्र से लगभग 350 आवेदन आये. शिविर का आरो तौकिर अहमद माॅनीटरिंग करते रहे. हालांकि, शिविर में नप क्षेत्र से आये कुछ लोगों ने जमीन संबंधित कागजात........