झारखंड ने पश्चिन बंगाल को एक गोल से हराया

रामरूप खेल स्टेडियम में खेला गया फुटबॉल मैच आखिरी दस मिनट में रोहित कुमार का निर्णायक गोल फोटो -4- विजेता टीम को कप प्रदान करते उपमुख्य पार्षद रवीश रंजन व अन्य. प्रतिनिधी, काराकाट – प्रखंड मुख्यालय के पास नगर पंचायत गोड़ारी स्थित रामरूप खेल स्टेडियम में एक दिवसीय फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया. नगर पंचायत उपमुख्य पार्षद रवीश रंजन के सौजन्य से वर्ष 2025 के अंतिम चरण की विदाई और सड़क सुरक्षा व साइबर क्राइम नियंत्रण को लेकर जागरूकता अभियान के उद्देश्य से यह मैच आयोजित हुआ. मैच की शुरुआत में पूर्व एपीएस स्कूल बुढ़वल के बच्चों के साथ उपमुख्य पार्षद रवीश रंजन, आमंत्रित अतिथि और दोनों टीमों के खिलाड़ी........

© Prabhat Khabar