मां अपनी संतान की दीर्घायु के लिए आज करेंगी निर्जला उपवास |
जितिया व्रत को लेकर बाजार में रही चहल-पहल सासाराम ग्रामीण. हिंदू धर्म में हर व्रत और त्योहार का गहरा आध्यात्मिक और सामाजिक महत्व है. इन्हीं पर्वों में से एक है जीवित्पुत्रिका व्रत, जिसे संतान की लंबी आयु, स्वास्थ्य और सुख-समृद्धि के लिए माताएं पूरे भाव और निष्ठा से करती हैं. इस अवसर पर आज मां अपनी संतान की दीर्घायु के लिए निर्जला उपवास करेंगी. जितिया व्रत शनिवार को नहाय-खाय से शुरू हो गया. जीवित्पुत्रिका व्रत में माताएं 24 घंटे तक निर्जला उपवास करती हैं. इस तपस्या के पीछे भाव यह है........