सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत लगा शिविर

जयनगर. सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत गुरुवार को करियावां, हीरोडीह, तमाय और कंद्रपड़ीह पंचायतों में शिविरों का आयोजन किया गया. शिविर का निरीक्षण बीडीओ गौतम कुमार, सीओ सारांश जैन, पशुपालन पदाधिकारी शोएब खान और एइ तारिक अनवर ने संयुक्त रूप से किया. अधिकारियों ने सभी स्टॉलों पर पहुंचकर कार्यों की........

© Prabhat Khabar