Patna News: पटना के NIT घाट से युवक की लाश बरामद, आखिरी कॉल ने खोला राज |
Patna News: पटना के पीरबहोर इलाके के NIT घाट से एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान गोपालपुर उदयनी निवासी अमित के रूप में हुई है. परिजनों ने बताया कि 1 अक्टूबर की सुबह वह फ्रेश मूड में घर से निकला था. जाते-जाते उसने पिता मनीष से 2000 रुपये मांगे. इस दौरान स्कूटी की EMI के लिए 1800 रुपये उसने ले लिए और 200 रुपये लौटाने की बात कही. उसी रात करीब 12:50 बजे अमित ने अपनी दादी के नंबर पर कॉल कर कहा कि........