CBTD ने बता दिया लाखों टैक्स रिफंड्स क्यों अटके? जानें कब तक आ जाएंगे आपके पैसे |
Income Tax Refunds: करोड़ों टैक्सपेयर्स के इनकम टैक्स रिफंड में हो रही देरी पर आखिरकार केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने अपनी चुप्पी तोड़ी है. CBDT के अध्यक्ष रवि अग्रवाल ने आश्वासन दिया है कि लंबित रिफंड की प्रक्रिया जल्द ही पूरी होगी.
आंकड़ों के अनुसार, 1 अप्रैल से 10 नवंबर के बीच जारी की गई कुल रिफंड राशि में लगभग 18% की निगेटिव ग्रोथ दर्ज की गई है. इस अवधि में जारी कुल रिफंड लगभग 2.42 लाख करोड़ रुपए रहे हैं, जो पिछले वर्षों की तुलना में कम है. टैक्सपेयर्स........