बिहार में छठ घाट की सफाई के दौरान 16 फिट का मगरमच्छ मिला, वन विभाग ने 6 घंटे में किया रेस्क्यू

Crocodile In Bihar: बिहार में महापर्व छठ पूजा की तैयारियों के बीच बेतिया में बगहा के गौनाहा प्रखंड के माधोपुर गांव में एक बड़ी घटना ने लोगों को चौंका कर रख दिया है. गांव के एक पोखरे की सफाई के दौरान अचानक 16 फीट लंबा और करीब ढाई क्विंटल वजनी एक विशाल मगरमच्छ निकल आया, जिसे देखकर सफाई कर रहे मजदूरों में भगदड़ मच गई. यह मगरमच्छ पोखरे की गहराई में छिपा हुआ था, जहां छठ पूजा के लिए घाट तैयार किए जा रहे थे.

माधोपुर गांव के इस पोखरे में छठ के लिए साफ-सफाई का काम चल रहा था, तभी मगरमच्छ ने घात........

© Prabhat Khabar