Samastipur News:फाइलों में दफन होकर रह गई मोरवा में थाना बनाने का मामला |
Samastipur News:मोरवा : बिहार के सभी प्रखंड के नाम से थाना है सिर्फ मोरवा को छोड़कर. मोरवा प्रखंड में चार थाना की भरोसे पूरी व्यवस्था चल रही है. मोरवा प्रखंड मुख्यालय में थाना बनाने का मामला एक बार फिर फाइलों में दब कर रह गया है. वहीं 18 पंचायत के लिए पटोरी, हलई, ताजपुर व मुसरीघरारी थाना की पुलिस क्रियाकलाप निभा रही है. काफी मांग उठने के बाद इसके लिए पहल 4 साल पहले हुई थी. अधिकारियों के द्वारा इसकी छानबीन शुरू की गई. इससे संबंधित रिपोर्ट सौंपे गये. आपराधिक गतिविधि, भौगोलिक स्थिति, जनसंख्या, भवन निर्माण और विधि व्यवस्था को लेकर सारी प्रक्रिया विभाग को सौंपी गई. बावजूद इसकी अब तक........