Viral Video: हैदराबाद में दिखी 21 फीट लंबी क्रिकेट बैट कार, स्पीड लिमिट सुनते ही खुली रह जाएंगी आंखें, देखें वीडियो

Viral Video: हैदराबाद के सुधा कार्स म्यूजियम की एक अनोखी खोज ने लोगों को हैरान कर दिया है. सामने आए एक वीडियो में 21 फीट लंबे क्रिकेट बैट को इंजन वाली कार में बदला हुआ दिखाया गया है. यह आइडिया सुनने में जितना अजीब लगता है, उतना ही सच भी है. इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस वीडियो के जरिए लोगों की नजर इस अनोखी गाड़ी पर पड़ी. बैट का बेहद बड़ा साइज तो अपने आप में चौंकाने वाला है, लेकिन जब म्यूजियम के एक सदस्य ने बताया कि यह असल में चलने वाली........

© Prabhat Khabar