Viral Video: लगातार कांव-कांव कर रहा था कौवा, मुर्गी को आया ऐसा गुस्सा कि लगी पटक-पटक कर मारने, देखें वीडियो |
Viral Video: कौवों का झुंड जब एक जगह इकठ्ठा होता है तो वह जगह कांव-कांव की गूंज से उठ पड़ता है. उनकी ये तीखी और करकरी आवाज कई बार लोगों के कानों में सुई की तरह चुभने लगती है. इंसान तो इंसान कई बार तो दूसरे जानवर और पक्षी भी इस कांव-कांव की आवाज से तंग आ जाते हैं. इसी से जुड़ा सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ा तेजी से वायरल हो रहा है, जहां एक मुर्गी कौवे की लगातार कांव-कांव से इतनी चिढ़ गई कि........