Viral Video: चूहा भागता रहा और बिल्ली दौड़ाती रही, वीडियो देख आपको भी याद आ जाएगा टॉम एंड जेरी कार्टून |
Viral Video: आपको वो टॉम एंड जेरी कार्टून याद है? हां वहीं चूहे-बिल्ली वाली. बिल्ली-चूहे की नोकझोंक देखकर सबका दिल खुश हो जाता है. आज भी अगर कहीं घर या बाहर बिल्ली-चूहा एक-दूसरे के पीछे भागते दिख जाएं तो हमारे मन में सबसे पहले वही टॉम एंड जेरी ही याद आते हैं. सोशल मीडिया पर भी एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इससे देख कर पक्का आपके मन में भी टॉम एंड जेरी का ख्याल आ जाएगा. इस वीडियो ने लोगों को सिर्फ हंसाया ही नहीं बल्कि इतना मजा दिलाया है कि यूजर्स इसे जमकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. आइए देखते हैं........