USB-C लैपटॉप चार्जर से फोन चार्ज किया तो क्या होगा? लगाने से पहले जान लें जरूरी बातें |
USB-C Charger: एक बार जरूर हम खुद को ऐसी हालत में पाए होंगे जब फोन की बैटरी खत्म होने लगती है, मोबाइल चार्जर कहीं नहीं दिख रहा है लेकिन लैपटॉप का चार्जर पास में है. दोनों में वही USB-C पोर्ट और वही केबल है. आप इसे लगाते हैं और थोड़ा सावधान रहते हुए देखते हैं कि सब ठीक रहेगा या नहीं. ज्यादातर समय कुछ भी गलत नहीं होता. फोन चार्ज होने लगता है. जो चीजें हमें खुशकिस्मती लगती है, वो असल में USB-C और पावर नेगोशिएशन के सालों के स्टैण्डर्डाइजेशन का नतीजा है.
लेकिन क्या कभी आपने सोचा कि आखिर लैपटॉप वाले चार्जर से फोन कैसे चार्ज हो जाता है? क्या ऐसा करना सेफ है भी या नहीं? आइए इसे आसान भाषा में समझते हैं.
आमतौर पर ऐसा........