Motorola का मुड़ने वाला फोन हुआ ₹55,100 सस्ता, स्टॉक खत्म होने से पहले लपक ले तगड़ी डील |
Motorola Razr 50 Ultra Price Cut: अभी भी कई शॉपिंग प्लेटफॉर्म्स पर सेल चल रही है. स्मार्टफोन से लेकर टीवी, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, होम और किचन अप्लायंसेज तक पर ग्राहकों को शानदार ऑफर्स मिल रहे हैं. इसी बीच, अगर आप कई दिनों से एक बढ़िया फ्लिप फोन खरीदने की सोच रहे थे तो अब आपके पास सुनहरा मौका है. हां, हम बात कर रहे हैं Motorola Razr 50 Ultra फ्लिप फोन की, जिसे अब लॉन्च प्राइस से काफी कम कीमत में खरीदा जा सकता है. आइए आपको बताते हैं........