Instagram पर आया बड़े काम का अपडेट, अब Meta AI से होंगी आसान ट्रांसलेशन्स और एडिट्स ऐप में मिलेंगे इंडियन फॉन्ट्स |
Instagram Update: US की बड़ी टेक कंपनी Instagram ने दो बड़े अपडेट की घोषणा की है. उनका ये अपडेट दिखाता है कि भारत उनके लिए कितना महत्वपूर्ण हो गया है. लाखों क्रिएटर्स और दुनिया के सबसे बड़े यूजर बेस में से एक होने के चलते, Instagram अब AI-पावर्ड ट्रांसलेशन टूल्स को बढ़ा रही है और नए भारतीय फॉन्ट्स ला रही है, ताकि क्रिएटर्स आसानी से अपने आइडियाज शेयर कर सकें और ज्यादा लोगों तक पहुंच सकें. आइए जानते हैं Instagram........