Induction Blower Cleaning Tips: इंडक्शन ब्लोअर में जम गई है धूल? मिनटों में ऐसे करें क्लीन, दोबारा चलेगा नए जैसा |
Induction Blower Cleaning Tips: आज गैस सिलेंडर के दाम कैसे आसमान छू रहे हैं ये बात सभी को पता है. इसी से बचने के लिए अब कई लोग अपने घरों में इंडक्शन का यूज करने लगे हैं. घर में इसके रहने से कुकिंग काफी आसान हो जाती है. इसका सबसे बाड़ा फायदा यह है कि आप पंखे के सामने बैठकर भी इसे यूज कर सकते हैं. लेकिन डेली यूज से इसके ऊपर के हिस्से पर जिद्दी दाग और मैल पड़ जाती है. इसके अलावा, नीचे लगे जाली और पंखे पर भी धूल जम जाती है. इन्हें साफ करना बेहद जरूरी है, अगर न किया जाए तो इंडक्शन........