How To Unlock Locked Phone: फोन का पासवर्ड भूल गए? बिना सर्विस सेंटर जाए कर पाएंगे अनलॉक, करें ये स्टेप्स फॉलो

How To Unlock Locked Phone: हमारे स्मार्टफोन में ढेरों ऐसी पर्सनल डिटेल्स होती हैं जो हमारे लिए काफी जरूरी होती हैं. हम कभी नहीं चाहते ये डिटेल्स किसी भी अनजान के हाथों में आए. इसलिए इन्हें सेफ रखने के लिए सबसे पहले हम अपने स्मार्टफोन में पासवर्ड लगाते हैं ताकि कोई भी हमारे फोन के अंदर ताका झांकी न कर सके. लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि हम खुद ही सही पैटर्न या पासवर्ड भूल........

© Prabhat Khabar