HMT की नयी घड़ी चर्चा में, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ डिजाइन और ₹2400 की कीमत ने खींचा सबका ध्यान

HMT Operation Sindoor Watch: भारत का मशहूर घड़ी ब्रांड HMT Watches ने हाल ही में ‘Operation Sindoor JGSL 01’ नाम की एक नई घड़ी लॉन्च की है. कंपनी का कहना है कि यह घड़ी रोजाना पहनने के लिए तैयार की गई है. इसमें स्टील टोन वाली ब्रास बॉडी, सादा सफेद डायल और क्लासिक काले रंग की लेदर स्ट्रैप दी गई है. यह घड़ी सफेद और लाल, दोनों डायल ऑप्शन में आती है. इसके डिजाइन की खास बात यह है कि घड़ी की सुइयों के बीच सिंदूर भरी कटोरी बनी हुई है और दाई तरफ वही लाल रंग फैला हुआ दिखता है.........

© Prabhat Khabar