AI MOM करेगा भूख का इलाज, पेट की ‘गुड़गुड़’ सुनते ही Zomato से कर देगा खाना ऑर्डर, जानें कैसे करता है...

AI Device MOM: स्टार्टअप फाउंडर और कंटेंट क्रिएटर सोहन एम. राय ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में वह अपने बनाए एक AI डिवाइस को दिखाते हैं. उनका दावा है कि यह डिवाइस पेट की आवाज सुनकर अपने-आप खाना ऑर्डर कर देता है. वीडियो में वह कहते हैं कि उन्होनें ऐसा डिवाइस बनाया है जो समझ जाता है कि मुझे कब भूख लगी है और Zomato पर ऑटोमैटिक खाना ऑर्डर कर देता है. इसके बाद वह बताते हैं कि उन्होंने यह डिवाइस कैसे तैयार किया, जिसे वह अपनी बेल्ट में भी लगा सकते हैं. आइए आपको इसके बारे में विस्तार से बताते हैं.

राय ने अपने इस इन्वेंशन का नाम MOM (Meal Ordering Module) रखा है.........

© Prabhat Khabar