AC Storage Tips: गर्मी गयी, सर्दी आयी! अब कुछ महीने नहीं पड़ेगी एसी की जरूरत, जाने इसे स्टोर करने का आसान... |
AC Storage Tips: आधा अक्टूबर बीत चुका है और हल्की-हल्की ठंड ने भी अब दस्तक दे दी है. महीना खत्म होने तक पूरी तरह से सर्दियों का मौसम आ जाएगा. सर्दियां आते ही गर्मियों में यूज होने वाला एसी का इस्तेमाल भी कम हो जाता है. कुछ लोग इसे पूरी ठंड बंद रखते हैं, तो कुछ काफी कम समय के लिए यूज करते हैं. अगर आप भी उनलोगों में से जो सर्दियों में अपने एसी को बिलकुल यूज नहीं तो उसे स्टोर कर देना एक सही फैसला होगा. अब सवाल ये आता है कि एसी को स्टोर कैसे किया जाए. टेंशन मत लीजिए, आइए आपको बताते हैं.
एसी को स्टोर करने से पहले........