27 साल का हुआ Google, जानें कैसे छोटे से गैराज से शुरू हुई इसकी कहानी, खास मौके पर देखें ये स्पेशल...

Happy Birthday Google! आज यानी 27 सितंबर को दुनिया का सबसे पॉपुलर सर्च इंजन 27 साल का हो गया है. बीते कई सालों में गूगल हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है. आज के समय में किसी भी सवाल का जवाब ढूंढना हो तो सबसे पहले दिमाग में आता है- “गूगल कर लो.” आइए इस खास मौके पर जानते हैं कि गूगल की शुरुआत कैसे हुई, इसे किसने बनाया, इसके नाम का असली मतलब क्या है और भी बहुत कुछ.

गूगल की कहानी 1995 में स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से........

© Prabhat Khabar