19 सितंबर से शुरू हो रही है iPhone 17 Series की पहली सेल, जानें कहां और कैसे करें प्री-बुकिंग |
iPhone 17 Series Pre-Booking: Apple ने पिछले हफ्ते यानी 9 सितंबर को अपना iPhone 17 सीरीज लॉन्च कर दिया है. इस बार कंपनी चार मॉडल लेकर आई है- स्टैंडर्ड iPhone 17, अल्ट्रा-स्लिम iPhone Air (Plus मॉडल की जगह), iPhone 17 Pro और सबसे प्रीमियम और महंगा iPhone 17 Pro Max. इन चारों फोन में डिजाइन और परफॉर्मेंस दोनों में बड़े बदलाव देखने को मिलें हैं, जैसे बेहतर डिस्प्ले, नया कैमरा सेटअप और पहले से ज्यादा पावरफुल बैटरी.
बताते चलें की iPhone 17 Series 19........