भारत में लॉन्च लुआ 2026 Kawasaki Z900, नए कलर ऑप्शन और दमदार इंजन के साथ बढ़ेगा स्टाइल और परफॉर्मेंस

2026 Kawasaki Z900: कुछ ही महीने पहले कावासाकी ने नया 2025 Z900 लॉन्च किया था, जिसमें लुक्स, फीचर्स और इक्विपमेंट में अच्छे खासे बदलाव किए गए थे. अब कंपनी ने भारत में इसका नया 2026 मॉडल भी पेश कर दिया है. इसकी कीमत 9.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है, जो पिछले मॉडल से करीब 47,000 रुपये ज्यादा है. तो आइए जानते हैं इस नई Z900 में क्या खास अपडेट मिले हैं.

नई Z900 अब दो नए कलर ऑप्शन में आती है. पहला मेटैलिक मैट ग्रैफीन स्टील........

© Prabhat Khabar