सर्दियों में कितने नंबर पर चलाना चाहिए फ्रिज? कइयों को नहीं पता सही जवाब, गलत सेटिंग कर देंगी फल-सब्जियां खराब |
Fridge Tips: दिवाली खत्म हो चुकी है और सर्दियों का असर दिखने लगा है. फिलहाल सुबह और शाम के वक्त लोगों को ठंड का एहसास भी होने लगा है. कुछ ही दिनों बाद अक्टूबर का महीना खत्म हो जाएगा और सर्दियों का मौसम पूरी तरह आ जाएगा. ऐसे में कई लोग फ्रिज का इस्तेमाल कम कर देते हैं. सर्दियों में फ्रिज का यूज थोड़ा कम जरूर हो जाता है, लेकिन इसे पूरी तरह बंद नहीं किया जाता.
ठंड के मौसम में भी फ्रिज की जरूरत........