PM: प्रधानमंत्री एक हजार सरकारी आईटीआई के उन्नयन के लिए पीएम-सेतु का करेंगे शुभारंभ

PM: देश के युवाओं को सशक्त बनाने के लिए सरकार कौशल विकास को विशेष प्राथमिकता दे रही है. युवाओं के लिए शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 62 हजार करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न पहल का उद्घाटन करेंगे. इसके तहत देश में शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमिता को व्यापक पैमाने पर बढ़ावा देना है. इस दौरान कौशल दीक्षांत समारोह का भी आयोजन होगा. इस आयोजन में कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय के तहत आने वाले औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के 46 अखिल भारतीय सर्वश्रेष्ठ संस्थान को सम्मानित किया जाएगा.

प्रधानमंत्री 60000 करोड़ रुपये के निवेश के साथ केंद्र प्रायोजित योजना पीएम-सेतु (अपग्रेडेड आईटीआई के माध्यम से प्रधानमंत्री कौशल और रोजगार परिवर्तन) का शुभारंभ करेंगे. योजना के तहत देश भर में 1000 सरकारी आईटीआई का हब-एंड-स्पोक मॉडल में उन्नयन करने की योजना है, जिसमें 200 हब आईटीआई और 800 स्पोक आईटीआई शामिल हैं. सभी हब औसतन चार स्पोक से जुड़ा होगा, जिससे उन्नत बुनियादी ढांचे, आधुनिक ट्रेडों, डिजिटल शिक्षण प्रणाली और इनक्यूबेशन सुविधाओं से लैस युक्त समूह तैयार होंगे. उद्योग........

© Prabhat Khabar